GK
GK- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष
भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष
1. अंग्रेजों के खिलाफ पहला ववद्रोह ककसके द्वारा शुरू ककया गया ?
Ans-संन्याससयों द्वारा
2. संन्यासी ववद्रोह का उल्लेि ककस उपन्यास मेंसमलता है ?
Ans-आनंदमठ
3. आनंदमठ की रचना ककसनेकी ?
Ans-बंककमचंद्र चटजी
4. भारतीय सुधार ससमतत की स्थापना ककसनेकी ?
Ans-दादा भाई नौरोजी
5. भारतीय सुधार ससमतत की स्थापना कब और कहां हुई ?
Ans-1887 ई. मेंइंगलैंड में
6. ब्रिटटश सरकार का रुि ककस वषषसेकांग्रेस के प्रतत कठोर होता चला गया ?
Ans-1887 ई.
7. ककसनेकहा था कक ‘कांग्रेस के वल सूक्ष्मदशी अल्पसंख्या का प्रतततनधधत्व करती है’ ।
Ans-डफररन
8. ‘कांग्रेस अपनेपतन की ओर लड़िड़ाती हुई जा रही है’ येकथन ककसका है ?
Ans-कजषन
9. ‘कांग्रेस क्षयरोग सेमरनेवाली है’ येककसका मानना रहा ?
Ans-अरवव ंद घोष
10. ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूिेराजनीततज्ञ हैं’ येबयान ककसनेटदया ?
Ans-बंककमचंद्र चटजी
11. 'घन ववकास के ससद्धांत' का प्रततपादन ककसनेककया ?
Ans-नौरोजी, दत्त एवंवाचा
12. ब्रिटटश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़नेवालेसवषप्रथम भारतीय कौन थे ?
Ans-दादाभाई नौरोजी
13. बंगाल के ववभाजन की घोषणा कब और ककसनेकी ?
Ans-20 जुलाई 1905 ई. मेंलॉडषकजषन ने।
14. बंगाल-ववभाजन के ववरोध मेंककस आंदोलन की घोषणा की गई ?
Ans-स्वदेशी आंदोलन
15. स्वदेशी आंदोलन की घोषणा कब और कहां हुई ?
Ans-7 अगस्त 1905 ई. को कलकत्ता के टाऊन हॉल में।